Showing posts with label apni skin ko glow kaise kare. Show all posts
Showing posts with label apni skin ko glow kaise kare. Show all posts

अपना वजन कैसे बढायें -- Knowledgecreator

How to gain weight  

दोस्तों ! आज के ज़माने में हमारे लिए Fit रहना कितना जरुरी हो गया है. यह बात आप जानते है. पतलेपन के कारण बहुत लोग परेशान है और वजन बढ़ाने करने के लिए लगे रहते है
 
 

जी हां, आप जितना अधिक खाते हैं, उतना ही आपका वजन बढ़ता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप केवल जंक और मेरा सुझाव है कि आप हर 3 घंटे में भोजन करें सरल भाषा में कहें तो आपको अपनी मेंटीनेंस कैलोरी से लगभग 500-700 कैलोरी अधिक लेनी है। वर्कआउट करने के बाद व्हे प्रोटीन (Whey protein) या फिर फास्ट डाइजेस्टिंग प्रोटीन फूड का सेवन जरूर करें।


1. डाइट (Diet) 

प्रतिदिन दो केले खाने से सभी प्रकार के विटामिनों की पूर्ति हो जाती है। सुबह दो केले खाकर गुनगुना दूध पिएं, केला रोज खाने वाला व्यक्ति सदा स्वस्थ रहता है, चित्तीदार या धब्बेदार, पतले छिलके वाला केला खाना अधिक लाभदायक होता है।
भोजन के बाद यदि दो केले रोज खाए जाएं तो ये भोजन अच्छे से पचाते हैं और बल भी बढ़ाते हैं, इससे पाचन शक्ति ठीक होती है


    milk 

एक गिलास दूध में एक चम्मच घी, एक चुटकी पिसी इलायची मिला लें, अब एक-एक टुकड़ा केला खाएं और साथ ही एक घूंट दूध पिते जाएं। इस प्रकार दो केले नित्य खाने से शरीर सुडौल, मोटा होता है अंजीर और किशमिश का प्रयोग 
25 से 30 ग्राम किशमिश और 6 सुखी अंजीर शाम को पानी में भिगो कर रखे और अगले दिन 2 बार इसे खाए. इस उपाय से आपका वजन तेज़ी से बढ़ेगा.

.सब्जियां 

5.सब्जियां बात अगर स्वास्थय की हो तो फिर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। कुछ लोग वजन बढ़ाने के लिए हानिकारक सप्लीमेंट का सहारा लेते हैं और आगे जाकर उसके दुष्परिणाम भी भुगतने पडते हैं।वजन बढ़ाने के लिए सब्जियां भी लाभदायक हैं। गाजर,  मटर, टमाटर , चुकंदर, आलू, शकरकंद, पालक आदि।इन सब्जियों का सेवन निश्चित रूप से वजन बढ़ाने के लिए लाभदायक है। 

हानिकारक सप्लिमेंट

 कुछ लोग वजन बढ़ाने मसल्स बढाने के लिए Shortcut अपनाते हैं और हानिकारक सप्लिमेंट का सहारा लेते हैं और बाद में पछतावा होता है जब इनके Side Effects देखने को मिलते हैं।अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें। कोई भी सप्लिमेंट चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करें। हमेशा पोषण से भरपूर खाने की आदत डालें 


डार्क सर्कल कैसे दूर करें-  Click Here                                                                                                                    

बालो के झड़ने के मुख्या कारण Click Here

     



डार्क सर्कल कैसे दूर करें--Knowledgecreator


  

 How to remove Dark Circle

हमारी चेहरे की रंगत को बहुत से लक्षण प्रभावित करते हैं. आप इन लक्षण को  खत्म नहीं कर सकते लेकिन अगर आप चाहें तो मिनटों में गोरी निखरी त्वचा पा सकते हैं.
  •   After applying our points                Result               Result               Result          Result      

अगर आप वाकई गोरी रंगत पाना चाहते हैं और केमिकल प्रोडक्ट को भी हाथ नहीं लगाना चाहती हैं तो ये घरेलू उपाय आपके लिए ही हैं:

1. एलोवेरा के फायदे.
 अपनी त्वचा में निखार लाना चाहते हैं तो इसके लिए एलोवेरा जेल का उपयोग प्रकृति का सबसे बेहतर तोहफा है. ये आपके चेहरे से धूल-मिट्टी, डेड स्किन और गंदगी को साफ करने में काफी मददगार होता है. इससे आपका स्किन ग्लो करने लगता है और आकर्षक दिखता है.

Aloe Vera


2. शहद का इस्तेमाल
शहद ब्लीच की तरह काम करता है और साथ ही त्वचा को मॉश्चराइज करने के भी. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होता है. शहद लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे चेहरे पर पांच मिनट
 लगाकर छोड़ दीजिए और बाद में गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए

3. गुलाब जल

गुलाब जल का प्रियोग लोग चेहरे को तरोताज़ा रखने के लिए और धूल मिट्टी के कण बाहर निकालने के लिए करते है|लेकिन इसके अलावा आप गुलाब जल का प्रियोग काले घेरे हटाने के लिए भी कर सकते है|रुई के फ़ोहे को गुलाब जल मे भिगो कर
 डार्क सर्कल पर लगाएँ और 10-15 मिनट लगा रहने दे उसके बाद इसको धो ले
4.दही
आप अगर अपने चेहरे के कायाकल्प को लेकर कई सैलून में पैसे खर्च करके थक चुकी हैं तो आपके लिए दही सबसे अच्छा ऑप्शन है। जिसका इस्तेमाल आप चेहरे पर कर सकते हैं। खाने में स्वादिष्ट लगने वाली इस दही में कई ऐसे गुण हैं जो त्वचा से संबंधित कई समस्याओं से आपको मुक्ति दिला सकते हैं।

बालो के झड़ने के मुख्या कारण - Click Here 




घर बैठे पैसे कैसे कमाए -- Knowledgecreator

दोस्तों निचे दिए गए तरीके से घर बैठे पैसे कमा सकते है -   Earn Money –  नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप का Knowledgecreator वेबसाइट में      ...