Showing posts with label gora hone k opaye. Show all posts
Showing posts with label gora hone k opaye. Show all posts

डार्क सर्कल कैसे दूर करें--Knowledgecreator


  

 How to remove Dark Circle

हमारी चेहरे की रंगत को बहुत से लक्षण प्रभावित करते हैं. आप इन लक्षण को  खत्म नहीं कर सकते लेकिन अगर आप चाहें तो मिनटों में गोरी निखरी त्वचा पा सकते हैं.
  •   After applying our points                Result               Result               Result          Result      

अगर आप वाकई गोरी रंगत पाना चाहते हैं और केमिकल प्रोडक्ट को भी हाथ नहीं लगाना चाहती हैं तो ये घरेलू उपाय आपके लिए ही हैं:

1. एलोवेरा के फायदे.
 अपनी त्वचा में निखार लाना चाहते हैं तो इसके लिए एलोवेरा जेल का उपयोग प्रकृति का सबसे बेहतर तोहफा है. ये आपके चेहरे से धूल-मिट्टी, डेड स्किन और गंदगी को साफ करने में काफी मददगार होता है. इससे आपका स्किन ग्लो करने लगता है और आकर्षक दिखता है.

Aloe Vera


2. शहद का इस्तेमाल
शहद ब्लीच की तरह काम करता है और साथ ही त्वचा को मॉश्चराइज करने के भी. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होता है. शहद लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे चेहरे पर पांच मिनट
 लगाकर छोड़ दीजिए और बाद में गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए

3. गुलाब जल

गुलाब जल का प्रियोग लोग चेहरे को तरोताज़ा रखने के लिए और धूल मिट्टी के कण बाहर निकालने के लिए करते है|लेकिन इसके अलावा आप गुलाब जल का प्रियोग काले घेरे हटाने के लिए भी कर सकते है|रुई के फ़ोहे को गुलाब जल मे भिगो कर
 डार्क सर्कल पर लगाएँ और 10-15 मिनट लगा रहने दे उसके बाद इसको धो ले
4.दही
आप अगर अपने चेहरे के कायाकल्प को लेकर कई सैलून में पैसे खर्च करके थक चुकी हैं तो आपके लिए दही सबसे अच्छा ऑप्शन है। जिसका इस्तेमाल आप चेहरे पर कर सकते हैं। खाने में स्वादिष्ट लगने वाली इस दही में कई ऐसे गुण हैं जो त्वचा से संबंधित कई समस्याओं से आपको मुक्ति दिला सकते हैं।

बालो के झड़ने के मुख्या कारण - Click Here 




घर बैठे पैसे कैसे कमाए -- Knowledgecreator

दोस्तों निचे दिए गए तरीके से घर बैठे पैसे कमा सकते है -   Earn Money –  नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप का Knowledgecreator वेबसाइट में      ...